Indian Republic News

भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि में कलेक्टर एवं सीईओ का प्रेरणास्पद उद्बोधन

0

- Advertisement -

एक सपना टूटे, दूसरा गढं़े-कलेक्टर

लक्ष्य प्राप्ति के लिए परिश्रम एवं तपस्या आवश्यक-सीईओ

सूरजपुर-मोहिबुल हसन (लोलो)… भविष्य दृष्टि-युवा सृष्टि कार्यक्रम के तहत आज कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के प्रेरणा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को भविष्य संवारने, असफलता पर हार नहीं मानने, हमेशा बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ, अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा संवाद में प्रेरणास्पद उद्बोधन दिया। कलेक्टर ने सभी छात्रों को बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने कहा। जीवन में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं, हिम्मत नहीं हारना चाहिए, क्योंकि जीवन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जहां एक सपना टूटे वहां दूसरा गढ़े। जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने सभी छात्रों को शुरू से कड़ी परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी छात्रों को कहा कि पथ से भ्रमित ना हो लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साधना करना पड़ता है। आप खुद के क्षमता का आकलन करें और निरंतर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े।
इस दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री इस्माइल खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेस सिसोदिया, श्रम पदाधिकारी श्री घनश्याम पाणिग्रही, तहसीलदार श्री उमेश कुशवाहा, नायब तहसीलदार सुश्री पूनम तिग्गा, जनपद सीईओ श्री वेद प्रकाश गुप्ता, बीईओ श्री राजाराम सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जयसवाल, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री अमृता भगत, मंडल संयोजक श्री अशोक, थाना प्रभारी विकेश तिवारी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर प्राचार्य श्री पीसी सोनी, शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर प्राचार्य श्री जेपी पाल, एबीईओ श्री चंदन ठाकुर शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.