सूरजपुर(IRN.24)
भटगांव/भटगांव क्षेत्र नये शिखर की ओर प्रतिदिन बढ़ रहा है। एस..सी.एल भटगांव क्षेत्र का दैनिक उत्पादन पंहुचा 17690 टन, जो कि पिछले तीन वित्तिय वर्षों में सर्वाधिक दैनिक उत्पादन रहा है। कम्पनी के सी०एम०डी० डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने पूरे भटगांव क्षेत्र को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया एवं महाप्रबंधक भटगांव क्षेत्र ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नित्य नये शिखर की ओर एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिये प्रेरित करते हुए बधाई संदेश दिया है।आज की इस उपलब्धि के लिये सभी श्रमिक संगठनों ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूरी – भूरी प्रशंसा की एवं सभी संगठन ने एक स्वर में भविष्य में भी लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये प्रतिज्ञा ली, ताकि समय पर उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति करते हुये नये कीर्तिमान स्थापित किया जा सके।