रायपुर। राजधानी में आयोजित संत समागम जिसे धर्म संसद कहा गया उसमें महात्मा गांधी को गाली देने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे को प्रणाम कहने के मामले में दर्ज अपराध में कालीचरण महाराज को छत्तीसगढ पुलिस ने खजुराहो से गिरफ़्तार कर लिया है।
कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी तड़के चार बजे हुई है। कालीचरण महाराज के लिए खजुराहो में दो जगहों पर ( एक लॉज और एक कॉटेज )पर रुकने की व्यवस्था थी। कालीचरण महाराज को कॉटेज पहुँचने पर पहले से मौजूद छत्तीसगढ पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
संत समागम जिसे कि लगातार धर्म संसद कहा जाता रहा है में दिए भाषण को लेकर सांसद ओवैसी ने तीखे सवाल किए है, वहीं प्रदेश में सियासत सरगर्म है।