Indian Republic News

बैजनाथपुर (ल)में फर्नीचर घोटाला – 61 हजार का आहरण, सामान नदारद

0

- Advertisement -

IRN24 राधे यादव… ✍🏻

सूरजपुर/ जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर ल में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पंचायत में फर्नीचर खरीदी के नाम पर ₹61,000 की राशि आहरित कर ली गई, जबकि मौके पर किसी भी प्रकार का फर्नीचर मौजूद नहीं है।जब इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ की टीम जांच-पड़ताल करने पहुँची, तो पंचायत भवन व अन्य स्थानों पर फर्नीचर का कोई अता-पता नहीं मिला। इससे यह साफ होता है कि बिलों के आधार पर कागजों में ही खरीदी दिखाकर राशि निकाल ली गई है।

पूर्व में भी फर्जी बिलों से आहरण*

ग्रामवासियों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पंचायत में कई बार फर्जी बिल लगाकर राशि निकालने और आहरण करने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी और विभाग अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया*

ग्रामवासियों ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पंचायत स्तर पर इस तरह के घोटालों से विकास कार्य प्रभावित होते हैं और गरीब जनता तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुँच पाता। ग्रामीणों का आरोप है कि मिलीभगत से कागजी खानापूर्ति कर रकम निकाल ली जाती है, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य रहती है।

जवाबदेही और कार्रवाई की मांग

इस मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन और उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और सरकारी धन की बंदरबांट रोकी जा सके।

इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ की अपील

यदि आपके ग्राम पंचायत में भी इसी प्रकार का भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़ा हो रहा है तो आप सीधे इंडियन रिपब्लिक न्यूज़ से संपर्क करें। आपकी पहचान और नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.