Indian Republic News

बेटा निकला बाप का हत्यारा, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

0

- Advertisement -

सूरजपुर-(IRN.24)

सुरजपुर – विश्रामपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है ।मामले में पिता का कातिल उसका पुत्र ही निकला है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया, पुलिस के अनुसार मामले दिनांक 12 अप्रैल को चौकी करंजी क्षेत्रान्तर्गत रेल्वे साइंडिग करंजी से झूमरपारा मांर्ग पर मृतक सुकुल साय राजवाडे पिता महिपत राजवाडे जाति रजवार( 48) दतिमा चौकी करंजी थाना बिश्रमापुर जिला सूरजपुर का अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला काटकर हत्या करना पाये जाने को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस को मृतक पुत्र प्रार्थी बिक्रम राजवाडे पिता स्व० सुकुल साय राजवाडे जाति रजवार उम्र (23) वर्ष दतिमा (आमापारा) चौकी करंजी थाना बिश्रामपुर के विरूध प्रथम दृष्टया अपराध का घटित करना संदेह होने से चौकी बुला कर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि वर्ष 2014 में मेरे बाबा महिपत जमीन बिक्री किये थे। जिसका एक लाख रूपया मेरे पिता सुकुल साय के नाम पर बैंक में जमा कर फिक्स किये थे। जो घर मे शादी विवाह परिवार की आवश्यकता पड़ने पर उस पैसे को निकाल कर उपयोग किया जा सके कि पिछले साल इसका विवाह तय हुआ था। जो शादी के लिये अपने पिताजी को बैंक से पैसा निकालने के लिये बोला तो इसके पिता सुकुल साय बोला कि पैसा नही है। मैं बैंक से पैसा निकाल कर खर्च कर दिया हूँ। पैसे की कमी से पिछले साल इसका विवाह नहीं हो पाया इस साल इसके पिता बिकम का विवाह बतरा निवासी गोपी राजवाडे के लडकी से तय किया था। जो इसे लडकी पसंद नही थी। विवाह करने से मना कर दिया था। फिर भी इसके पिता सुकुल अपने मर्जी से विवाह की तारीख 21 अप्रैल 2024 को रख दिये थे। विवाह करने के लिये इसके पिता फिर से जमीन बिकी करने को बोल रहा था। इसी बात को लेकर दिनांक 11 अप्रैल 24 को शाम को झगडा विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर अपने पिता का हत्या करने का योजना बनाया था।

सूनसान जगह पर की हत्या

आरोपी ने बताया कि उसके पिता हाइड्रोसिल बिमारी का जगंली जडी बुटी देकर ईलाज करते थे। अपने पिता के हत्त्या के लिये सुनसान जगह का तलाश कर रहा था, तो अपने दोस्त को हाइड्रोसिल बिमारी का दवा चाहिये का बहाना अपने पिताजी से बोलकर साथ दवा लाने के लिये बोला था। तो उसके पिताजी तैयार हो गये और बोले कि सुबह भोर में मुझे उठाकर जडी बुटी लेने ले चलना तब यह योजना के अनुसार अपने पिताजी को दिनांक 12 अप्रैल 24 के भोर करीब 03.10 बजे अपने मोबाईल नम्बर 6268182526 से अपने पिता के मोबाईल नम्बर 8717921962 में फोन लगाकर जगाया और घर में रखे टांगी को जिसे इसका पिता जडी बुटी काटते थे, को लेकर घर से निकलकर कुछ ही दूर मे गोलाई के पास अपने पिताजी का इंतजार करने लगा कुछ देर बाद इसके पिताजी घर से बिना नमबर लाल रंग के होण्डा मोटर सायकल में आये और रूके तब यह मोटर सायकल के पिछे बैठ गया फिर अपने पिताजी को बहाना से सुनसान जगह रेल्वे साइडिंग करंजी के तरफ करंजी झूमरपारा रोड की ओर चलने को कहा जैसे ही रेल्वे साइंडिंग से पहले पुलिया के पास सुनसान जगह के पास पहुंचे तो यह मौका पाकर मोटर सायकल को रूकवाया और रोकते ही बिकम राजवाडे अपने हाथ मे रखे टांगी से अपने पिता सुकुल साय के पिछे गर्दन मे वार कर दिया जिससे इसके पिताजी जमीन पर गिर गया गिरने पर पुनः टांगी से गर्दन एंव चेहरा मे कई बार प्रहार कर हत्या कर दिया तथा मोटर सायकल को उसके उपर गिरा दिया हत्या करने के बाद टांगी को वहा से कुछ दुरी पर खेत के मेड के पास झाडी मे छुपा दिया और से पैदल अपने घर दतिमा आमापारा आ गया और हत्या करते समय खुन के छिटे लगे पहने कपडा व टी शर्ट जीन्स व सेण्डल को अपने घर के सामने ट्यूवेल के पास नहानी घर मे छुपा दिया था। जिसे पुलिस ने आरोपी के निशानदेही मे जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आज दिनांक 14 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अलरिक लकडा थाना प्रभारी बिश्रामपुर, सउनि अरूण कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी करंजी, सउनि राकेश यादव सायबर सेल प्रभारी सूरजपुर एंव सउनि मनोज द्विवेदी, सउनि वरूण तिवारी प्रधान आरक्षक राम निवास तिवारी, राजुकमार सिंह, बिकास सिंह, जयप्रक आरक्षक मितेश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, दीपक सिंह, ज्ञानेन्द्र प्रमार, दीपक किस्पोटटा, लालमन राजवाडे, जेम्स कुजूर, महिला आरक्षक पुनम सिंह, युवराज यादव, सकिय रहे। नारायण परिव, चन्देश्य राजवाडे, अनिता राजवाडे शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.