महेश कुमार(IRN.24 गणतंत्र भारत की स्वतंत्र आवाज़)
रामनगर/ आंधी तूफान के आते ही लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया रामनगर डाबरी पारा स्थानीय निवासी साधोरन राम ने बताया कि कुछ दी पहले जो तूफान आया था दस बारह दिन पहले उसी दिन ये पोल खंभा टूट के सपोर्ट तार के सहारे लटका हुआ है। जो की बहुत बड़ी समस्या है. हम लोग हमेशा आते-जाते रहते हैं. दरवाजे के सामने बच्चे खेलते रहते हैं. हमारे घर से सटा हुआ हैं कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है.घर से निकलते ही डर बना रहता है की कब ये पोल किसी के ऊपर न गिर जाए। हम लोगों ने गांव के सरपंच और कर्मचारियों अधिकारियों से शिकायत भी की यह लाइन सही कर दी जाए लेकिन कोई सुनता नहीं है.
जल्द समस्या का होगा निस्तारण
विद्युत विभाग के लाइन मेन को सूचना दी गई थी सूचना मिलने पर लाइन मैन ने बोला काम जल्द हो जायेगा लेकिन खंभा टूटने से लगभग 14 से 15 दिन बीत गया ना तो उस खंभे को कोई जिम्मेदार व्यक्ति देखने आया ना लाइट काटी गई। लापरवाही की हद तो तब पार हो गई जब पोल के टूट जाने की सूचना मिलने के बाद भी बिजली चालू हालत में अभी भी है।पता नही बिजली विभाग द्वारा किस घटने का इंतजार किया जा रहा है। इस तरह के मामलों के लिए एक अलग से भी निर्देश जारी करेंगे कि कोई इस तरह के मामले अलग पब्लिक या किसी भी माध्यम से आती है तो तुरंत उसका निस्तारण किया जाए. जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना बिजली की वजह से न हो.