IRN.24…
संविदा नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी भत्ता पर हुई सकारात्मक चर्चा
बोनस, 3% डी ए भी मिलेगा
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ पदाधिकारियों ने आज सुबह प्रबंधन के आमंत्रण पर पॉवर कंपनी अध्यक्ष रोहित यादव के साथ बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए शासन से जारी सहमति पत्र पर अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए इसे कंपनी में लागू करने पर तथ्य रखे साथ ही संविदा नियमितिकरण पर महासंघ ने पूर्व में तीन बार संविदा परिचारक एवं कार्यालय सहायकों को नियमित किए जाने पर कोई कानूनी बाध्यता उत्पन्न नहीं होने तथा पिछले 8 सालों से संविदा कर्मियों के सहारे विद्युत् व्यवस्था का भार उठाने वाले सैकड़ों की संख्या में घातक अघातक दुर्घटना का शिकार होने की ओर आकृष्ट किया जिस पर अध्यक्ष ने पूरी संवेदनशीलता के साथ इस पर शीघ्र निर्णय लेने हेतु आश्वस्त किया। साथ ही तकनीकी भत्ता स्टेगनशन अलाउंस और चतुर्थ उच्च्वेतनमान पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने आज मुख्य मंत्री के पॉवर कम्पनी परिसर में आगमन में अति व्यस्तता के बावजूद समय देते हुए सभी विषयों पर अपना सकारात्मक रुख व्यक्त किया। अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा हेतु आगामी समय में फिर से द्विपक्षीय वार्ता हेतु समय प्रदान किए जाने की बात कही महासंघ द्वारा की गई महासंघ की ओर से आज की वार्ता में अखिल भारतीय विद्युत महासंघ के पदाधिकारी अरुण देवांगन प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत महामंत्री नवरतन बरेठ उपस्थित रहे।