Indian Republic News

बसदेई समाधान शिविर में 1681 आवेदनों का हुआ निराकरण, तीन किसानों को मिला किसान क्रेडिट कार्ड

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसदेई में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी,जनपद अध्यक्ष स्वाति सिंह,जिला पंचायत सदस्य योगेश्वरी राजवाड़े, जनप्रतिनिधि गण, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल, जनपद सीईओ सूरजपुर अन्य संबंधित अधिकारीगण की उपस्थिति में 15 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने भाग लिया। क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बसदेई, लोधिमा, झांसी, उंचडीह, नेवरा, पसला, डुमरिया, नरेशपुर, सरमा, पर्री, पीढ़ा, तेन्दूपारा, पतरापारा, नमदगिरी और नवगई के ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर शिविर पहुंचे।सुशासन तिहार के अंतर्गत इन ग्राम पंचायतों से कुल 1791 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 1681 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है, जबकि 110 आवेदन अभी लंबित हैं। समाधान शिविर के दौरान तीन किसान क्रेडिट कार्ड, तीन ऋण पुस्तिका और तीन शौचालय निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने बसदेई समाधान शिविर में जनता को संबोधित किया। श्री मरावी ने कहा कि राज्य सरकार जनसेवा को प्राथमिकता देती है और ऐसे समाधान शिविरों के माध्यम से लोगों को उनकी समस्याओं से राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखते हुए सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वच्छता से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया ।विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का निपटारा शीघ्रता से करें ।कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शासन का उद्देश्य आमजन की शिकायतों और मांगों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना है। इसलिए उन्होंने समाधान शिविरों में सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। आज उन्होंने समाधान शिविर में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.