Indian Republic News

बलरामपुर जिले के कुसमी रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा आठ लोगों की हुई दर्दनाक मौत

0

- Advertisement -

अंबिकापुर/बलरामपुर/IRN.24… छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ राजपुर कुसमी मार्ग पर ग्राम लाडुआ के समीप तेज रफ्तार से आति स्कॉर्पियो डाबरी में गिरने से बालिका सहित आठ लोगों की मौत हो गई सभी मृतक कुसमी थाना के ग्राम लरिमा के रहने वाले हैं स्कॉर्पियो में सवार होकर सभी लोग सूरजपुर जा रहे थे तभी हादसा हो गया सभी मृतक एक ही परिवार से थे। मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 डीपी 6255 में एक बालिका और एक महिला और चार पुरुष को लेकर चालक मुकेश दास कुसमी के लरिमा गांव से राजापुर की ओर जा रहा था राजपुर पहुंचने से पहले ग्राम लाडुआ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पर से चालक का नियंत्रण हट गया स्कॉर्पियो सड़क किनारे डाबरी में गिर गई आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे चालक को खिड़की के सहारे निकलकर किसी तरह अस्पताल भिजवाए इधर धीरे-धीरे स्कॉर्पियो का हिस्सा गहरे पानी में समा गया स्कॉर्पियो में पानी भर गया था और उसके सारे गेट बंद हो गए थे उसमें सवार लोगों का दाम घटने लगा था डाबरी में पानी अधिक होने के कारण कोई उपाय भी सुझ रहा था घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे एकसोवेटर की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाल इस व्यवस्था में आधे घंटे से अधिक का समय लग गया इसके बाद सभी को स्कॉर्पियो से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर लाया गया यहां जांच के बाद चिकित्सक ने सभी को मृत्यु घोषित कर दिया मृतकों में 8 साल की बालिका कृत, महिला चंद्रावती मंगल उदय, भूपेंद्र, और संजय शामिल है चालक मुकेश दास को भी गंभीर चोट आई थी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.