Indian Republic News

बर्खास्त जीआरपी आरक्षकों के यहां ACB का छापा, आय से अधिक संपत्ति का है पूरा मामला

0

- Advertisement -

बिलासपुर/IRN.24… एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलासपुर में जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के मकानों में छापा मारा है. जीआरपी के चारों कांस्टेबल ट्रेनों के जरिए गांजा और टैबलेट की सप्लाई करते थे, एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरक्षक मन्नू प्रजापति, सौरभ नागवंशी, संतोष राठौर और लक्ष्मण गायन के मकानों में दबिश दी, इनके वर्तमान और पैतृक गांव दोनों निवास में एसीबी ने छापा मारा है, बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पदस्थ जीआरपी के इन चारों आरक्षकों को गांजा तस्करी के मामले में नाम सामने आने के बाद बर्खास्त किया जा चुका है, मामले की जांच के दौरान इन आरक्षकों के अकाउंट से करोड़ों रुपए का लेन-देन सामने आया था, अब पुलिस इन सबके कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच कर रही है। जांच में और भी नाम और संपत्ति खुलासे होने की आशंका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.