अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के कब्जे में आ चुका है। लेकिन अभी भी उप राष्ट्रपति और तालिबानी नेताओं के बीच बातचीत का सिलसिला जारी है। इसी बीच खबर है कि भारत काबुल स्थिति अपने दूतावास को बंद नहीं करेगी। क्योंकि अभी भी 16 सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
काबुल में भारत दुतावास नहीं होगा बंद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के हवाले से बताया है कि 1650 से ज्यादा लोगों ने भारत लौटने के लिए अपना आवेदन दिया है। इसके साथ ही काबुल में भारत के दूतावास को बंद नहीं किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि काबुल से भारत के लिए भारतीय राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों की आवाजाही एक कठिन और जटिल अभ्यास था।
उन सभी का धन्यवाद जिनके सहयोग और सुविधा ने इसे संभव बनाया।
एक और विमान भेजने की सरकार की तैयारी
बता दें कि भारत सरकार काबुल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए लगातार काम कर रही है। अधिक से अधिक लोगों की शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए एक विमान भेजने का विचार किया जा रहा है। भारतीय विमान को स्टैंड बाई मोड में वहीं खड़ा किया गया है। जैसे ही अमेरिका के नियंत्रण वाले काबुल एयरपोर्ट को खाली कराया जाएगा। वहां पर भारतीय विमान पहुंच जाएगा।