Indian Republic News

बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर स्कूल में ही किया हंगामा, शिक्षिका को दी गोली से मारने की धमकीशराब के नशे में धुत था शिक्षक बच्चों में दहशत का माहौल हाई स्कूल बरबसपुर का मामला शिक्षा व्यस्था पर बड़ा सवाल

0

- Advertisement -

सूरजपुर/प्रतापपुर/IRN.24… सूरजपुर जिले के दुरांचल ब्लॉक मुख्यालय प्रतापपुर में स्थित बरबसपुर हाई स्कूल से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली एक बड़ी घटना सामने आई है जहां स्कूल के हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक ने अपने ही सहकर्मी महिला शिक्षिका को डराने और धमकाने के लिए शराब के नशे में धूत होकर स्कूल में ही पिस्टल लेकर पहुंच गया और इस सनसनी खेज घटना को अंजाम दिया इस घटना क्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया हैजहां उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है, जिसमें सुशील कुमार को पिस्टल लहराते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है शिक्षिका ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को घटना की सूचना दी और प्रतापपुर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है

तत्काल निलंबन के साथ शुरू हुई कार्रवाई लेकिन शिक्षा व्यस्था पर एक बड़ा सवाल

घटना के बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है प्रतापपुर पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई हैइस घटना ने शिक्षा विभागऔर प्रशासनिक लापरवाही को कटघरे में खड़ा कर दिया है प्रतापपुर ब्लॉक में पदस्थापित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीईओ पिछले पांच वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं, जबकि नियमानुसार किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को तीन वर्षों से अधिक एक ही स्थान पर पदस्थ नहीं रखा जा सकताउक्त हुई घटना से बीईओ पर आरोप है कि वे स्कूलों की मॉनिटरिंग में पूरी तरह विफल रहे हैं स्कूलों में शिक्षकों की अनुशासन हीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया शिक्षा व्यवस्था को खराब कर रहा है। शिक्षकों की ऐसी हरकतों से न केवल विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है, बल्कि उनके मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है घटना ने खोली शिक्षा विभाग की पोल

जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था पहले से ही बदहाल है आए दिन शिक्षकों के नए नए कारनामे जो खबरों की सुर्खियां बटोर रहे हैं कभी शिक्षकों के द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़, गुंडागर्दी जैसी घटनाएं सामने आती हैं जो कि इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली और उच्च अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैंविद्यार्थियों में भय का माहौल है बरकार हेडमास्टर द्वारा स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचने की घटना से विद्यार्थियों और अन्य शिक्षकों में भय का माहौल तो बना हुआ ही है साथ ही साथ स्थानीय अभिभावकों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की

Leave A Reply

Your email address will not be published.