प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील के द्वारा बाल मजदूरी कराने वाले शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन, कड़ी कार्यवाही की मांग
सुरजपुर माध्यमिक शाला सुंदरगंज के शिक्षक के द्वारा शाला के बच्चों से मजदूरी करने की बात सामने आने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी के द्वारा दोषी शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई।
आपको बता दें की सुंदरगंज के शिक्षक चंद्र देव पांडे के द्वारा अपने शाला के बच्चों को मध्यान भोजन के बाद अपने घर ले जाकर के खेत में मटर लगवाया गया था तथा उन्हें खेत में काम करवाया गया था जिसकी जानकारी यूथ इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी को होने पर उन्होंने इस मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए बाल मजदूरी कराने वाले शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की तथा कार्यवाही ना होने पर उग्र आंदोलन की बात भी कही जिसपर सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शील जी के बातों को काफी गौर से सुनने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सख्त कार्रवाई करेंगे ।
इस दौरान राजा मंडल जिला अध्यक्ष यूथ इंटक सूरजपुर, सतीश घोष जिला अध्यक्ष यूथ इंटक सरगुजा,दीपेश धर कार्यकारी जिला अध्यक्ष सरगुजा, राहुल पटेल कार्यकारी जिला अध्यक्ष असंगठित मजदूर कांग्रेस, प्रशान्त पाण्डेय ,अभिषेक चौधरी जिला उपाध्यक्ष, रोहित साहू ग्रामीण जिला अध्यक्ष,संतोष साहा ब्लॉक उपाध्यक्ष, दीपक हालदार, अभय मित्रा, मिथुन सरकार, अमन समददार,विक्की बाईन,नूरत्न सिंह जिला उपाध्यक्ष,नीरज रस्केल जिला सचिव आदि इंटक ,कार्यकर्ता मौजूद रहे।