Indian Republic News

पोषण पखवाड़ा 2025ः 8 से 22 अप्रैल तक जनभागीदारी एवं जनसहयोग से होगा सफल आयोजन

0

- Advertisement -

जिला प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां, जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर रहेगा विशेष फोकस

सूरजपुर/(IRN.24…) महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार ’’पोषण अभियान’’ के अंतर्गत आगामी 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक जिले भर में पोषण पखवाड़ा 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य और पोषण संबंधी व्यवहार में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाना है।जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने अभियान की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि पोषण पखवाड़ा के दौरान जिला, विकासखण्ड, ग्राम और केंद्र स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समन्वय के साथ किया जाए। उन्होंने इसे जनआंदोलन का रूप देने की अपील की और सभी संबंधित विभागों, संस्थाओं और नागरिकों से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।इस अभियान के दौरान शिशु जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर विशेष जोर रहेगा। साथ ही पोषण ट्रैकर में उपलब्ध बेनिफिशियरी मॉड्यूल का व्यापक प्रचार-प्रसार, सी-मैम मॉड्यूल द्वारा कुपोषण प्रबंधन, और बच्चों में मोटापे की रोकथाम हेतु स्वस्थ जीवनशैली की जागरूकता जैसे पहलुओं को प्रमुखता दी जाएगी।अभियान में सहयोगी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, महिला स्व सहायता समूहों, महिला मंडलियों, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस तथा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों की सक्रिय सहभागिता से पोषण पखवाड़ा को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.