सूरजपुर/ प्रेमनगर ,सूरजपुर जिले के प्रेमनगर विधानसभा के विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पम्पानगर पहुंचकर ग्रामीणों को प्रदेश के पीसीसी सचिव इस्माइल खान ने साबुन और मास्क देकर इसका नियमित उपयोग करने का निवेदन किया। पी सी सी सचिव ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि अब हम लोगों को मास्क लगाना , सामजिक दूरी , हाथों की नियमित सफाई , गर्म पानी , ब्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा तभी हम कोरोना से बच सकते हैं। आगे उन्होंने कहा 45 वर्ष उम्र वाले सभी लोग टीका लगवाएं टीका पूरी तरह सुरक्षित है। ग्रामीणजन अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को इस विषम परिस्थिति मे अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर पम्पानगर के सरपंच महेश सिंह , श्रीमती जी , रामकुमार साहू और ग्राम पंचायत के पंचगण सहित काफी संख्या मे महिला पुरुष सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।