
सूरजपुर/भैयाथान/बतरा/irn.24… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2026’ के लिए रजिस्ट्रेशन का उत्साह अपने चरम पर है। इस इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेने के लिए अब तक 3.06 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो इस कार्यक्रम की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
इसी क्रम में ग्राम बतरा में स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राचार्य गोवर्धन सिंह द्वारा परीक्षा पे चर्चा विषय पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा किया गया।
इसकी महत्ता बताते हुए प्राचार्य गोवर्धन सिंह ने कहा कि
परीक्षा पे चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वार्षिक संवाद कार्यक्रम है, जिसमें वे विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर परीक्षा के तनाव, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन देते हैं। इस दौरान शिक्षक और अभिभावकों से भी बातचीत होती है, जिसमें बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत रखने के उपाय साझा किए जाते हैं।
साथ ही चयनित प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा 2026 में सीधे शामिल होने का अवसर मिलेगा। इनमें से शीर्ष 10 “Legendary Exam Warriors” को प्रधानमंत्री आवास जाने का विशेष मौका दिया जाएगा। इसके अलावा, लगभग 2,500 चयनित प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष पीपीसी किट भी प्रदान की जाएगी।
पी एम श्री सेजेस बतरा के कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के समस्त छात्रों के साथ ही 270 पैरेंट्स का भी परीक्षा पे चर्चा में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
जिन अभिभावकों का अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हो, वे इस अद्भुत अवसर को न गवाएं और आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी से पहले
MyGov पोर्टल (innovateindia1.mygov.in/ppc-2026) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेवें।
इसके उपरांत अभिभावकों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों की कॉपी प्रदर्शित की गई ।
समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य गोवर्धन सिंह सहित शिक्षकगण रागिनी कुमारी, स्मृति मिश्रा, एकता सिंह, आमरीन, आकिब आलम, नेहा सिंह, फातमा सोगरा, रुचि कुशवाहा, अंजली तिवारी, श्वेता कुंडू, अमजद अली, प्रियंका कुमारी, काजल सोनी, ज्योति गुप्ता, मेघा साहू व समस्त विद्यालयीन कर्मचारियों का योगदान रहा।
