Indian Republic News

पण्डो एवं पहाड़ी कोरवाओं को शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने शिविर का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -



एस.एम .पटेल
बलरामपुर
बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत विकासखण्ड वाड्रफनगर और शंकरगढ़ में पण्डो एवं पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से उत्थान परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है उत्थान परियोजना अंतर्गत 09 दिसम्बर 2021 को वाड्रफनगर के ग्राम वीरेंद्रनगर एवं शंकरगढ़ के ग्राम कोठली में 01 दिवसीय जागरूकता एवं समन्वय शिविर का आयोजन किया गया। जहां पण्डो व पहाड़ी कोरवा परिवारों के स्व सहायता के सदस्य उपस्थित हुए। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान ) उत्थान परियोजना के बारे मे विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए योजना का उद्देश्य, समूह से जुड़ने के फायदे तथा आजीविका के नये अवसरो के बारे में बताया गया। शिविर मे बैंक सखी के द्वारा पेंशन वितरण किया गया तथा कृषि विभाग के द्वारा फसलों की बुआई का समय, पैदावार से अधिक मुनाफा, मृदा परीक्षण के फायदे, कीटों से फसलों को बचाने के जैविक व रासायनिक उपायों के बारे मे बताया गया। क्रेडा विभाग ने उपस्थित किसानों से सोलर पम्प लगवाने के लिये आवेदन प्राप्त किये। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने पोषण बाड़ी, साग सब्ज़ी लगाना और उन्नत कृषि पद्धति, ड्रिप सिचाई, फलदार वृक्षारोपण करने तथा उसकी नर्सरी तैयार करने के बारे मे जानकारी दी। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों और उनके उपचार व टीकाकरण के बारे मे जानकारी दी गयी साथ ही पशुओं के उन्नत नस्ल के बारे मे बताया और दवाईयां वितरित की ,श्रम विभाग द्वारा ई-श्रमिक कार्ड व श्रम अधिकारों के बारे मे बताया गया तथा पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार के वित्तीय सहायताओं से अवगत कराया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आंगनबाडी से मिलने वाली सहायताओं व पूरक पोषण आहार के बारे मे जानकारी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, स्वच्छता तथा मौसमी बीमारियोें के उपचार के लिए दवाई वितरण भी किया गया शिविर में व्हीएलई द्वारा 14 लोगों का ई श्रमिक कार्ड बनाया गया तथा 35 लोगों का पैन कार्ड व 02 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन लिया गया। शिविर में इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने के लिए 07 आवेदन और पुराने राशन कार्ड से नाम अलग करवाने के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के समग्र विकास व उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बिहान टीम निरंतर प्रयासरत है तथा उत्थान परियोजना के माध्यम से इसे और गति मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.