सूरजपुर/IRN.24…
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के कुशल नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी इसी तारतम्य में प्रतापपुर पुलिस ने नशे के विरुध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर SDPO प्रतापपुर के मार्ग दर्शन में दिनांक 06/12/2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम भैसामुण्डा शिव मंदिर के पास बजाज प्लैटिना में दो व्यक्ति अटगांव की ओर से झोला में अपने अवैध नशीली दवाइयां प्रतापपुर की ओर बिक्री करने ला रहे हैं कि सूबना पर भैसामुण्डा शिव मंदिर पुलिया के पास जाकर उक्त व्यक्तियों को रोक कर पूछ-ताछ कर दोनों औपचारिक बालक के कब्जे से बरामद 30 नग 100-100 ML वाला Codicure-T (कोडीक्युअर-टी) SYRUP को एक कार्टून डिब्बा में, 48 नग SPASMO-PROXYVON PLUS Capsules को एक छोटे प्लास्टीक डिब्बा में एवं 60 नग ALPRAZOLAM- 05 MG आरलाम 0.5 बरामद किया गया तथा पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि अवैध नशीली दवाइयां को जरही नमनाकला अंबिकापुर निवासी निमिष गुप्ता से र 5000 में खरीद का लाना बताने पर पता तलाश कर ग्राम बगड़ा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल एवं बिक्री रकमर 5000 जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर निमिष गुप्ता एवं दोनों बालकों को औपचारिक बालक न्यायिक निर्माण पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही के दौरान निरी. लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टाफ उप.निरी. संदीप कुमार सिंह, हिरालाल साहू सउनि हरीशंकर तिवारी, प्र.आर. राहुल गुप्ता, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, सहदेव सिह, राजेश तिवारी, शशिकांत मिश्रा, निरंजन एक्का सक्रिय रहे।