नगर पंचायत जरही के कांग्रेस संगठन द्वारा नपं जरही में चल रहे निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने के कार्य में अनियमितता का आरोप
सुरजपुर/जरही/IRN.24…नगर पंचायत जरही के कांग्रेस संगठन द्वारा नपं जरही में चल रहे निर्वाचन नामावली में नाम जोड़ने के कार्य में अनियमितता का आरोप लगा अनुविभागीय अधिकारी से जांच की मांग की है। मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस द्वारा नायब तहसीलदार जरही को अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें निर्वाचक नामावली में अवैध तरीके से लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आरोप लगाया गया है। वर्तमान में आगामी नगरी निकाय चुनाव को लेकर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है जिसमें अवैध तरीके से नाम जोड़ने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाया गया है ज्ञापन अनुसार विधानसभा बूथ संख्या 257, 258 में छत्तीसगढ़ से बाहर के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है अन्य राज्य में निवास करने वाले लोगों का जिनका आधार कार्ड बिहार राज्य का है उनका गैस कार्ड बनाकर दस्तावेज के रूप में दिया जा रहा है जबकि व्यक्ति का नपं जरही में निवास नहीं है केवल चुनाव में लाभ लेने के लिए उनका नाम जुड़वाया जा रहा है नगर पंचायत जरही में अन्य प्रांत और अन्य स्थल के व्यक्तियों का बिना आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र के बिना अन्य दस्तावेज को आधार बनाकर बीएलओ को प्रभाव में लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा रहा है कांग्रेस संगठन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है कि कांग्रेस कमेटी द्वारा मांग की गई है कि मामले को गंभीरता से लेकर सही दस्तावेज देने वाले लोगों का नाम ही मतदाता सूची में जोड़ा जाए वहीं अवैध तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए।बाइट ललिता भगत एसडीएम प्रतापपुर नियमानुसार मतदाता सूची तैयार की जा रही है , ज्ञापन की जानकारी मिली है मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।