नगर पंचायत के अधिकारी छोटे सब्जी व्यापारियों के साथ कर रहे ज्यादती, व्यापारियों के भूखे मरने की आई नौबत …..
इंडियन रिपब्लिक न्यूज़: बिनोद कुमार गुप्ता सूरजपुर
सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में छोटे व्यापारियों एवं सब्जी बेचने वाले महिला और ठेले वाले ने नगर पंचायत जरही पर लगाए गंभीर आरोप इन छोटे व्यापारियों का कहना है हमें सब्जी बेचने बहुत ही कठिनाई हो रही है।
सब्जी दुकानदारों को हो रहा है दिक्कतें और नगर पंचायत जरही अधिकारियों के द्वारा सब्जी शौचालय के पास भेजा जा रहा है और वहीं पर पूरे नगर पंचायत वाले शौचालय प्रयोग करते हैं तब पर भी सामने से ही सब्जी बिक्री करवाते नगर पंचायत के अधिकारी लोग
कल अचानक नगर पंचायत के द्वारा एक ऐसा फरमान सुना दिया गया कि जरही शौचालय के पास तपती धूप में सब्जी और फल ठेले वालों को बोला गया की आप सब सब्जी यही तपती धूप में लगाएं पूरे सब्जी बेचने वाले खौंफ और डर के साए में जी रहे हैं सब्जी वाले का कहना है कि हम लोग का घर तक नहीं चल पा रहा है सब्जी लेकर आते हैं घर से और पूरी सब्जी धूप में खराब हो जाता है और हमारा दुख समझने के लिए कोई नहीं आए दिन हम लोग को नुकसान हो रहा है इस कारण आज मीडिया को बुलाए हैं और सारा परेशानी मीडिया के सामने रखें सब्जी व्यापारी और छोटे व्यापारियों का कहना है जरही छोटा सा जगह है और हम लोग चौक में लगाते हैं तो थोड़ी बहुत बिक्री हो जाती है और जगह लगाने पर कुछ नहीं बिक्री हो पाता है।
छोटे व्यापारी लॉकडाउन से लेकर अभी तक पूरी तरह टूट चुके हैं एक तो प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं ऊपर से किसी तरह का अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करने में लगे हैं उसमें भी उन छोटे व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है