छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुरुवार को सशस्त्र लुटेरों के एक समूह ने कांग्रेस नेता के घर पर हमला किया और उनके परिवार को बंधक बनाकर साढ़े चार लाख रुपये नकद और गहने लूट लिए। बिलासपुर की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के सचिव तकेश्वर पाटले लिमतारा गांव में घर पर नहीं थे. नौ नकाबपोश लुटेरों ने पाटले के घर पर धावा बोल दिया और देशी पिस्टल और चाकुओं को चमकाकर महिलाओं और बच्चों को बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि वे ढाई लाख रुपये नकद और डेढ़ से दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना में परिवार के किसी सदस्य को चोट नहीं आई।