Indian Republic News

धमकी देने वाले आरोपी को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा — सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0

- Advertisement -

सूरजपुर के वरिष्ठ धमकी देने वाले आरोपी को बसदेई पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा — सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के सख्त आदेश एवं निर्देशन में पुलिस विभाग जिले भर में अवैध गतिविधियों, गुंडागर्दी और गैर-कानूनी कार्य करने वालों के विरुद्ध निरंतर विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। इसी अभियान के तहत चौकी बसदेई पुलिस ने गांव में दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।लिखित शिकायत पर त्वरित कार्रवाईचौकी बसदेई में निवासरत शाहिना खातून पति मोहम्मद सबीर, निवासी जुर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसी गांव में रहने वाला अफरोज अंसारी पिता शहाबुद्दीन, उम्र 32 वर्ष लंबे समय से कतर (बकरा काटने वाले उपकरण) का उपयोग कर अपने ही घरवालों एवं गांव के लोगों को डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी के इस व्यवहार से क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ था।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बसदेई चौकी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया।कड़े धाराओं के तहत अपराध दर्जमामले में अपराध क्रमांक 657/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर निम्नानुसार धाराएं लगाई हैं—धारा 296(बी)धारा 351(3) बीएनएसधारा 25, 27 आर्म्स एक्टइन धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ कठोर दंड का प्रावधान है।तलाशी व पूछताछ के बाद भेजा न्यायिक रिमांडचौकी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके व्यवहार व धमकीपूर्ण गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए विवेचना अधिकारी ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध साक्ष्य मिलने पर आगे और भी कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानइस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निम्न अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा—चौकी प्रभारी बसदेई – योगेंद्र जायसवालप्रधान आरक्षक – शिवकुमार सारथीआरक्षक – महेंद्र सिंह, रामकुमार, शिवराज, राकेश सिंह, अनिलमहिला आरक्षक – पूनमआरक्षक – प्रफुल्लपुलिस टीम के द्वारा दिखाए गए सतर्कता, तत्परता और तेज कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की।एसएसपी का सख्त संदेश — कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहींजिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने साफ कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार की धमकी, दहशत फैलाने या अवैध हथियारों के उपयोग जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर तत्काल और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गांव के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.