Indian Republic News

दंतैल हाथी का उत्पात जारी केदलीपारा बगड़ा में एक भैंस व एक भैंसा को पटककर मार डाला व पड़िया को घायल कर दिया

0

- Advertisement -

ग्रामीणों का आरोप की वन विभाग वाले हाथी को गांव की ओर भगा देते हैं.

पण्डोपारा बगड़ा मे प्राथमिक शाला के दिवाल को मारा तो दिवाल केक्र हो गया.

सूरजपुर/सोनगरा/IRN.24… जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत सोनगरा , बोझा , चंद्रपुर कोथारी व खड़गवां में नुकसान करने के बाद आज छठवें दिन शुक्रवार की रात में दन्तैल हाथी केंदली पारा बगड़ा के निवासी श्यामलाल पैंकरा आत्मज जेठू के एक भैंस व एक भैंसा को पटककर मार डाला व पड़िया को घायल कर दिया है. शुक्रवार की रात्रि जब ग्रामीण जान बगड़ा में सो रहे थे. तभी यह घटना घटित हुई. घटना के दूसरे दिन 11:00 बजे वनरक्षक अमरनाथ रवि सर्वे करने आए व खाना पूर्ति कर चले गए . ग्रामीणों का आरोप

:-ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा हम लोगों का कोई सहायता नहीं किया जा रहा बल्कि एक वाहन हाथी मित्र दल को दे दिया गया है जो की सही ढंग से हाथी का लोकेशन तक नहीं बता पाते बल्कि उल्टा ग्रामीणों से फोन पर पता करते हैं कि हाथी किधर है. ऐसे लापरवाही से बगड़ा के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. समाचार लिखे जाने तक दन्तैल भरदा में अपने साथियों के साथ में है.

ग्रामीणों में दहशत :-लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण रात में सोने से डर रहे हैं . हाथी के हमलो से जहां ग्रामीणों का जीवन संकट में है साथ ही उनके मवेशी और संपत्ति भी खतरे में है.

मृतक मवेशी का मालिक श्यामलाल कंवर का बयान:-हाथी दल मौके पर नहीं पहुंचा. हाथी गश्ती वाहन भी नहीं पहुंचा था जिससे उन्हें पता नहीं चल पाया की हाथी इधर है और दुर्घटना हो गया. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को टॉर्च भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.