Indian Republic News

दंतैल हाथी का उत्पात जारी ढहा दिए पण्डोपारा खड़गवां में चार घर

0

- Advertisement -

*दंतैल हाथी ने चंद्रपुर कोथारी में हीरो बाइक को भी तोड़ दिया

*प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में चार दिनो मे 21 घरों को गिराया हाथी का कहर जारी

*ग्रामीणों का आरोप वन विभाग हाथी मित्र दल के भरोसे अपनी नौकरी पका रहा है जो की पूरी तरह से प्रशिक्षित भी नहीं है.

*जंगल विभाग सिर्फ सायरन बजाकर खाना पूर्ति करने में लगा हाथी का लोकेशन बताने में असमर्थ- ग्रामीण

सूरजपुर/IRN.24…जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर अंतर्गत सोनगरा व बोझा में नुकसान करने के बाद आज चौथे दिन बुधवार की रात में दन्तैल हाथी चंद्रपुर पहुंचकर मैनेजर साहू का हीरो होंडा मोटरसाइकिल पटक दिया उस समय मैनेजर साहू घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा कर अपने आंगन में खाना खा रहा था इसके पश्चात दतल हाथी पण्डोपारा खड़गवां पहुंच कर चार घरों का दीवार को तोड़ा जिसमें शिवनारायण आत्मज लिखू राम के घर का दिवाल तोड़ते हुए राम प्रकाश आत्मज रामनारायण का घर तोड़ा इसके पश्चात सिरीमती स्वर्गीय रामकुमार का घर तोड़ा इसके पश्चात देवसाय आत्मज स्वर्गीय झम्मल का दिवाला तोड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग द्वारा सही लोकेशन ना बताने के कारण या दुर्घटना बढ़ती जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.