Indian Republic News

तेज रफ्तार कार ग्रिल से टकराई, हादसे में एक छात्रा की मौत

0

- Advertisement -

अमृतसर में अटारी से रानी का बाग की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ग्वालमंडी के निकट बीआरटीएस की ग्रिल से टकरा गई। हादसे में एक विद्यार्थी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच अन्य विद्यार्थी जख्मी हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई जा रही है। वहीं, क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेने के बाद जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 12 बजे कार अटारी से रानी का बाग की तरफ आ रही थी। तेज रफ्तार यह कार बीआरटीएस की लेन में थी। ग्वालमंडी के पास पहुंच कर चालक ने कार को बाईं ओर घुमाने का प्रयास किया तो रफ्तार तेज होने के वह बीआरटीएस की ग्रिल में घुस गई। हादसे में मुक्तसर निवासी गुरबीर सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बठिंडा के शुभदीप सिंह को गंभीर हालत में अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

कार में सवार चार अन्य दोस्तों उदय सिंह, हरजीत सिंह, तरणदीप सिंह और जसप्रीत सिंह को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद सभी घटनास्थल से फरार हो गए। इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि कार में सवार सभी खालसा कॉलेज के अंतिम साल के विद्यार्थी थे। जो रानी का बाग स्थित एक ही पीजी में रह रहे थे। सोमवार देर रात वह अटारी से शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार रही। चालक उस पर काबू नहीं रख सका और बीआरटीएस की ग्रिल से भिड़ा दी।

थ्री-व्हीलर को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, आठ विद्यार्थी चोटिल फिरोजपुर के बगदादी गेट के नजदीक मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने विद्यार्थियों से भरे थ्री-व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में थ्री-व्हीलर सवार आठ विद्यार्थियों को मामूली चोटें आईं हैं। बच्चों की मरहम पट्टी कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक सन्नी ने बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे आठ बच्चों को थ्री-व्हीलर पर बैठाकर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेकर जा रहा था। जैसे ही बगदादी गेट के पास पहुंचा तभी जीरा गेट की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी जबकि ऊधम सिंह चौंक की तरफ से बस आ रही थी।

दोनों के बीच से थ्री-व्हीलर निकालते वक्त ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। थ्री-व्हीलर ट्राली के नीचे घुस गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से थ्री-व्हीलर के बीच से बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को हल्की चोटें लगी हैं। मरहम पट्टी कराने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। थ्री-व्हीलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, मौके पर पहुंचे एएसआई शर्मा सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राली, बस व थ्री-व्हीलर चालकों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। फिलहाल थ्री-व्हीलर का काफी नुकसान हुआ है। बच्चे बाल-बाल बच गए। सभी बच्चे सरकारी स्कूल के थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.