मोहिबुल हसन / तकिया शरीफ बाबा मुराद शाह व मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स शरीफ मनाया गया और हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन अम्बिकापुर सरगुजा की जानिब से चादर शरीफ पेश किया गया . अंजुमन के तमाम ओहदेदारान मौजूद रहे जिसमें सदर यूनुस खान साहब सेकेट्री इरफान सिद्दीकी साहब नायब सदर अफ़ज़ाल अंसारी साहब ज्वाईन सेकेट्री अब्दुल लतीफ साहब ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सरगुजा अध्यक्ष शादाब रज़वी साहब और मज़ार के मोजावर भी उपस्थित थे मज़ार में चादर पोशी के बाद दुवा में देश मे अमन चैन आपसी भाई चारा और क्रोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई इसके साथ ही इस साल उर्स का सम्मापन हो गया। चूंकि 3 दिवसी उर्स होता रहा है लेकिन बीते 2 वर्षो से क्रोना महामारी के वजह से सिर्फ संदल चादर पोशी के साथ ही संम्पन हो रहा है ये उर्स का आयोजन सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा सार्वजनिक उत्सव होता है जिसमें सभी जाति धर्म के लोग शरीक होते रहे हैं