ट्रैफिक सुरक्षा और साइबर जागरूकता को लेकर सरगुजा पुलिस, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एवं स्कूल प्रशासन का संयुक्त अभियान, विभिन्न तरीको से किये जायेंगे जागरूकता
अंबिकापुर/IRN 24…- सड़क सुरक्षा और साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन मे गत दिवस पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूलों के प्राचार्य, जन सम्पर्क के कार्य से जुड़े हुए अधिकारी/कर्मचारी , सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और सरगुजा पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, साइबर अपराधों को रोकना और सोशल मीडिया पर जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।बैठक का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह और रक्षित निरीक्षक त्रिप्ती सिंह राजपूत ने किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने अपने उदबोधन मे कहा कि “समाज में सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस और नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। ट्रैफिक नियमों का पालन और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।” नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह ने अभियान को निरंतर जारी रखने की बात कही साथ ही नियमित रूप से अभियान की समीक्षा कर लगातार जागरूकता उत्पन्न करने के प्रयास जारी रखने की बात कही गई, बैठक मे ट्रैफिक नियमों के पालन और साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, बैठक के दौरान संयुक्त रूप से सहमति प्रदान करते हुए निम्नलिखित निर्णय लिए गये।बैठक मे शामिल स्कूलों के जनसम्पर्क कार्य से जुड़े हुए अधिकारी/कर्मचारी अपने स्कूलों मे छात्रों कों नियमित रूप से ट्रैफिक नियमों और साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोग करेंगे।व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ट्रैफिक नियमों, साइबर जागरूकता और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी नियमित रूप से साझा की जाएगी।स्कूल प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने और अवैध सोशल मीडिया सामग्री की रिपोर्टिंग के लिए कार्य करेंगे।कार्यक्रम में पुलिस मित्र टीम के सदस्य अतुल गुप्ता, विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी और बसंत श्रीवास्तव ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने युवाओं को सुरक्षा और जागरूकता के प्रति प्रेरित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कीए।