Indian Republic News

जुआ खेल रहे 2 जुआड़ियों को थाना रामानुजनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी रकम, मोबाईल व बाईक किया जप्त।

0

- Advertisement -

सूरजपुर/IRN.24… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी तत्परतापूर्वक लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 06.01.2025 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम छिन्दिया बाबुपारा में कुछ जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।

सूचना से एसएसपी सूरजपुर को अवगत कराए जाने पर उन्होंने सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस टीम के द्वारा ग्राम ग्राम छिन्दिया बाबुपारा में घेराबंदी कर 2 जुआड़ी (1) उमेश गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी रामानुजनगर (2) नारायण प्रसाद पैंकरा पिता धोबी राम पैंकरा उम्र 51 वर्ष ग्राम लब्जी, थाना रामानुजनगर को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 12100 रूपये जप्त किया गया। मौके से जुआड़ियों के 2 नग मोबाईल, 3 नग मोटर सायकल भी जप्त किया गया है। मामले में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, आरक्षक कृष्णा साहू, सम्हर लाल, जेठू सिंह, सैथ्नक देवचंद पाण्डेय व रजनीश पटेल सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.