सूरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)……. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला सीईओ श्री राहुल देव ने आज तिलसिवा में निर्माण हो रहे लाइब्रेरी भवन का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी कक्षों का अवलोकन करते हुए लाइब्रेरी की समस्त पुस्तकों का बार कोडिंग करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने लाइब्रेरी भवन में ग्राउण्ड फ्लोर में निर्मित कार्यालय कक्ष, लॉकर कक्ष, कांफ्रेन्स हॉल, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तक भण्डार कक्ष 01 व 02 का अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रथम तल में निर्मित चार बड़े रिड़िंग कक्ष तथा वॉश एरिया का अवलोकन करते हुए निर्देश दिय कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सफाई कर व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा लाइब्रेरी परिसर में पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में बैठने के लिए टेबल कुर्सी लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता वीरेंद्र चौधरी, एसडीओ आरईएस फरहान खान, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद राय, डीएमसी शशीकांत सिंह उपस्थित थे।