सूरजपुर- कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता मिषन के निर्देश पर जिला एवं नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकरी, जिला पंचायत की अध्यक्षता मंे जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिषन की बैठक आहूत की गई, जिसमें जल जीवन मिषन के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा ली गई है। समीक्षा बैठक में कार्यो की प्रगति कम होने पर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अप्रषन्नता व्यक्त करते हुये प्रगतिरत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव, जिला जल एवं स्वच्छता मिषन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं उप अभियताओं को निर्देषित किया गया है। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य की प्रगति संतोषप्रद नहीं है, उन ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देषित किया गया है। साथ ही वर्ष 2023 तक समस्त घरो में निःषुल्क घरेलू नल कनेक्षन प्रदाय किये जाने हेतु उप अभियंताओं को 15 दिवस के भीतर ग्रामों की पेयजल योजना संबंधित डीपीआर कन्सल्टेंट के माध्यम से तैयार किये जाने हेतु निर्देषित किया गया हैै। इसके अतिरिक्त जिन ग्रामों में रनिंग वाटर के कार्य पूर्ण किये जा चुके है। उनका मूल्यांकन कर भुगतान की कार्यवाही शीध्र अतिषीघ्र करने हेतु निर्देषित किया गया है।