सूरजपुर/IRN.24… अस्थिबाधित दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े, श्री देवपाल पैकरा, श्री राजलाल राजवाडे, जनपद सूरजपुर उपाध्यक्ष श्री मनमत बछार के द्वारा प्रदाय किया गया। ग्राम पंचायत-बेलटिकरी, के श्री गुन्ना राग एवं ग्राम पंचायत-उमापुर, के श्री हुकुम साय ने ट्रायसायकल के लिए समाज कल्याण विभाग में आवेदन किया था। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रमणी पैकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े के माध्यम से उनके द्वारा मांगे गये उपकरण उपलब्ध कराये गये। ट्रायसायकल प्राप्त करने के पश्चात आवेदक ने खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।