जिला अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से महिला ने दिया मृत्य बच्चे को जन्म सोनोग्राफी का इंतजार महिला को पड़ गया बहुत भारी
IRN.24
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में गुरुवार को सोनोग्राफी करने के लिए कतार में लगी गर्भवती महिला का दर्द झेलते प्रसव हो गया और महिला ने मृत्य बच्चे को जन्म दिया जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना के अंतर्गत ग्राम कोटली निवासी दिलेश्वर राम की पत्नी मनीषा 27 वर्ष 9 माह से गर्भवती थी परिजन उसके शंकरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में ले गए थे यहां चिकित्सक ने उनसे बच्चों की धड़कन का पता न चलने की बात करते हुए बेहतर उपचार सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गुरुवार सुबह 10:00 बजे गर्भवती महिला को लेकर परिजन अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा पर्ची दिखाई गई तो उन्होंने सोनोग्राफी कराने के लिए कहा जब वह सोनोग्राफी करा ने के दर्द से कराह रही गर्भवती पत्नी को लेकर प्रथम तल्ला में पहुंचा तो लंबी लाइन लगी थी उसकी पत्नी की स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह लंबी लाइन में लग रहे लाइन में लगने के बाद भी 1 घंटे हो गए उसके पत्नी के नंबर नहीं आए तो पत्नी को पीड़ा होते देखा उसे इधर से उधर भटकते देखा पति ने इसकी जानकारी सोनोग्राफी कक्षा में मौजूद लोगों को दिया उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा गया इधर मनीषा एमसोएच के बालकनी तक पहुंच गई और बच्चे को जन्म दिया जांच में पता चला कि बच्चा की मृत्यु हो चुकी है जिसे परिजनों में भारी आक्रोश है परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।