सूरजपुर-मोहिबुल हसन…. कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने नगर में हो विभिन्न कार्यों का मुआयना किया। सर्वप्रथम उन्होंने बड़कापारा वार्ड क्रमांक 16 में निर्माणाधीन मंगल भवन का निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवन को कलाकेन्द्र के रूप विकसित किये जा रहे भवन का अवलोकन किया । उन्होंने प्रगतीरत कार्यों में फॉल सीलिंग, टाइल्स, शौचालय सहित अन्य अधूरा पड़े कार्यों को पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए कलाकारों को अभ्यास करने हेतु कक्ष, डासिंग जोन, बैठक कक्ष, स्टूडियों कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउण्ड में चल रहे कार्याे का अवलोकन करते हुए खेल अधिकारी को बास्केट बाल कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, कब्ड्डी कोर्ट, व्हालीबाल कोर्ट सहित चल रहे बाउड्रीवाल का ले आउट चेक कर स्टेडियम फ्लड लाइट लगाने हेतु जगह का चिन्हाकन करने के निर्देश दिए। साथ ही पवेलियन कक्ष के लिए जगह निर्धारित कर कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी में भाग लिए पात्र-अपात्र निविदा करो का निर्धारण कर कार्य आदेश जारी करने का निर्देश दिए। तथा घरेलू नल कनेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। योजना अंतर्गत कार्य नहीं कर रहे ठेकेदारों का निविदा निरस्त करने का निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ द्वारा क्रेडा विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं सोलर पंप कार्यों की समीक्षा की गई। कार्यों की प्रगति निराशाजनक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया। जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में सभी ठेकेदारों को बुलाकर कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जो ठेकेदार कार्य करने की इच्छुक नहीं है उनका अनुबंध निरस्त करने निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के. विश्वनाथ रेड्डी, ईई पीएचई, एसडीओ पीएचई, सब इंजीनियर पीएचई सहित जिला पंचायत के प्रदीप गुप्ता, दीपक साहू, अशोक साहू उपस्थित थे।