बलरामपुर-मोहिबुल हसन.. रामानुजगंज थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कनकपुर के ग्रामीणों के द्वारा रेत उत्खनन को लेकर ओवरलोडिंग ट्रकों को रोकी गई थी, जहां रामानुजगंज थाना मैं पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा द्वारा ग्रामीणों से दुर्व्यवहार एवं मां बहन की गाली गलौज करते हुए व डकैती केस में फंसा देने की धमकी देते हुए कहा , कि ज्यादा करोगे तो डकैती केस में चालान कर दूंगा तथा आज बलरामपुर एस.पी को लिखित आवेदन ग्रामीणों ने देकर प्रधान आरक्षक व उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है ,मिली जानकारी के अनुसार 2 सितंबर रात 12:30 बजे के लगभग यू.पी गाड़ियों से ओवरलोडिंग रेत कनकपुर ग्रामीण क्षेत्र से रेत माफियाओं के द्वारा निकाला जा रहा था ,यहां रोड की हालत को देखते हुए 40 ,50 लोगों ने ओवरलोडिंग ट्रकों को रोकी तब जाकर पीछे से सी.जी 30 डी 30 11 पर करीबन 8,10 लोग आए और ग्रामीणों को डराने धमकाने लगे यह कह कर की तुम कौन होते हो गाड़ी रोकने वाले तब ग्रामीणों के द्वारा कहां गया कि हमारी रोडे खराब हो रही हैं ,हम इस रूट से गाड़ी नहीं चलने देंगे तब जाकर उन लोगों ने रामानुजगंज थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा को फोन कर बुलवाया , तब जाकर प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा 4 व 5 पुलिस वालो को लेकर अपने साथ आया , आकर मां बहन की गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा की रेत की गाड़ियों को जाने दो नहीं तो डकैती केस में फंसा कर जेल भेज दूंगा, ग्रामीणों ने नहीं मानी तब जाकर प्रधान आरक्षक के द्वारा ग्रामीण राजेश सिंह, प्रवीण सिंह ,शाह हुसैन को थाना रामानुजगंज गाड़ी में बैठा कर ले गया और रात भर थाने में बैठा कर रखा सुबह प्रधान आरक्षक के द्वारा गाली-गलौज करते हुए बोला गया कि आज तुम्हें छोड़ देता हूं ,दोबारा रेत की गाड़ियों को रोकोगे तो डकैती केस लगा कर जेल भेजूंगा ऐसे ही रेत माफिया वाह क्या खुब पुलिस की गुंडागर्दी चलती आ रही है तो ग्रामीण कहां जाकर अपना गुहार लगाएंगे इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिसकर्मी खुद खड़े होकर अवैध रेत माफियाओं का साथ देते हुए रेत निकलवा रही है और खुल कर गुड्डाई कर रही है ग्रामीणों द्वारा कहा गया है कि प्रधान आरक्षक व उसके सहयोगीयों के उपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोई कार्यावाही नही की जाती है तो उग्र आंदोलन की जाएंगी।