विनोद कुमार / जरही नगर पंचायत बनारस हाईवे रोड में ठेकेदार ने बीच हाईवे रोड को खोदकर छोड़ दिया है। पाइप डालने के बाद ठीक से प्लेन नहीं किया। जिसमें आने जाने वालो को धूल गरदे का सामना करना पड़ रहा है। और चलने फिरने में लोगों को असुविधा हो रही है। जब-जब गाड़ी आ जा रही है। तब तक बहुत भयानक धूल उड़ रहा है। और हाईवे रोड में और भी कई जगह ठेकेदारों ने जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिया है। इससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके खिलाफ न तो कोई नगर पंचायत ने कभी कोई कोशिश किया और ना एसईसीएल ने। आनन-फानन में गड्ढे को पाटने और प्लेन करना भूल जाते हैं। अभी भटगांव रोड और बनारस रोड में नई-नई रोड अभी बनी हुई थी। ठेकेदार ने गड्ढा खोद कर छोड़ दिया। और बदले में धूल गरदा लोगों के लिए छोड़ दिया। जिसमें हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। और आए दिन दुर्घटना होती रहती है। जिसमें आसपास के लोग मीडिया से शिकायत किये। कि ठेकेदार को कह के रोड को बनवाया जाए। ताकी धूल गर्दा से लोगों को राहत मिल सके। हम नगर पंचायत CMO और नगर अध्यक्ष का ध्यान केंद्रित कराना चाहते है, कि जल्द से जल्द इसके लिए कोई ठोस पहल करें। ताकि चौक चौराहा सुंदर लगे और आने वाले दिनों में दुर्घटना में कमी हो सकें।