भटगांव/IRN.24… जरही के लोकप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के आकस्मिक निधन पश्चात पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर है। आज उनका अंतिम संस्कार केरल राज्य के उनके कस्बे मे रीतिरिवाज के साथ हुआ जिसका लईवा प्रसारण जरही एवम भटगांव के लोगों ने देखा। हर वर्ग समाज तथा दल में लोकप्रिय बीजू दासन को जगह जगह दुखी मन से लोग श्रद्धांजलि दे रहें है। नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन की आकस्मिक मृत्यु पर हर कोई दुखी है।स्व बीजू दासन की आकस्मिक निधन के बाद गुरुवार क़ो उनके चाहने वाले लोगो ने श्रद्धांजलि सभा और शोक रैली का आयोजन किया गया।फूलो से सुसज्जित वाहन मे उनकी फोटो रख कर नगर पंचायत जरही परिसर से रैली निकाली गई। शोक सभा वाली रैली सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के निजी निवास वाले वार्ड मे गईं वहां से श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। वहां से श्रद्धांजलि रैली नगर पंचायत जरही के सभी वार्डो से वार्डो से तथा एसईसीएल कॉलोनी से गुजरी जहाँ महिलाओं,पुरुषों, युवाओं में नाम आंखों से अपने अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा उनके किए गए कार्यों की सराहना किया और उन्हें एक दूरदर्शी लीडर बताया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े, पूर्व एल्डरमैन भोला सिंह, पूर्व पार्षद दिवाकर सिंह, समाजसेवी अफरोज खान, रविंद्र सिंह, सरवर अली, देवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, हिमांशु सिंह, शशि रंजन, नेहरूलाल, लालबाबू, नितेश सिंह, हसनैन खान, मोहम्मद इरफान, ओ पी सिंह, सूरज सिंह, सौरभ सिंह, शिवरंजन, संकेत, अंकित, प्रियांशु, बंटी, अभिषेक सिंह, अफजल, शहादत अली, सुशिल सिंह, राहुल शर्मा, नागेंद्र सिंह, कामेश्वर राजवाड़े, साहिल मंडल, अभिषेक जायसवाल, रेवा ठाकुर, सुमित सोनी, राहुल जायसवाल, छोलू सिंह, प्रकाश गुप्ता, आलोक गर्ग, बीरू यादव, गुड्डू, सौरभ मंडल समेत अन्य लोग उपस्थित थेस्व दासन की लोकप्रियता और मिलसार स्वभाव का ही परिणाम दिखा कि चाहे कांग्रेस हो,गोंडवाना हो, या भाजपा के नेता हो सबने नम आँखो से स्व बीजू दासन क़ो श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने नगर वासी व आस पास क्षेत्र की जनता कार्यालय पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किये।भटगांव में भी दी गई जारी नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दर्शन को श्रद्धांजलि जरही नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन के आकस्मिक निधन पर नगर पंचायत भटगांव के गांधी प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि सभा आयोजित करके उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र सिंह देव, संजय सिंह, अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश महासचिव अफरोज खान, पार्षद सुखदेव राजवाड़े,अभिषेक श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद ताहिर राजा, कांग्रेस नेता बी के सिंह,पूर्व पार्षद बबीता सिंह, संजीव सेठी, मनोज साहू, मुन्ना रंगरेज,कृष्ण चक्रवर्ती,पार्षद मनीषा सिंह,रजिया,शैलेश जैन,महेंद्र गुप्ता,टीटू अग्रवाल,दीपक सोनी,चंदन शर्मा,संजय सिंह,प्रशांत आचार्य सहित भारी संख्या मे नागरिक मौजूद थे।