सुरजपुर-मोहिबुल हसन…. नगर के महा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को अंबिकापुर आने जाने के लिए एसईसीएल प्रबंधक द्वारा महज एक बस की सुविधा देने से छात्र- छात्राओं को हो रही ,परेशानियों को देखते हुए प्रबंधन से पूर्वक व्यवस्था 3 बस संचालन कराए जाने की मांग को लेकर 50 से अधिक कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने जीएम ऑफिस का घेराव कर आधा घंटे तक धरना प्रदर्शन किया ,बाद में प्रबंधन द्वारा उचित कार्यवाही के आश्वासन पर छात्र- छात्राओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर इस दौरान राजेश जैन जिला अध्यक्ष स्पोर्टर्स सेल, राकेश रजवाड़े जिला अध्यक्ष एनएसयूआई, विनय यादव जिला महासचिव, सरफराज खान छात्र नेता, अमान खान, सिंटू गुप्ता, अज्जू खान, दीक्षा सोनी, मालती राजवाड़े, आरती भारती ,शालिनी राजवाड़े, अनुष्का नम्रता, रूपाली रोनी, आकाश पांडे, रेहान दिलशाद ,रवि राजन, संजीव सत्यम, अहमद, विकी, आजाद मंसूरी, शहजादा, आयुष ,सहित भारी संख्या मे छात्र-छात्रा मैजुद रहे लगभग 50 से अधिक की संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।