Indian Republic News

छात्राओं के कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्षन का हुआ आयोजन

0

- Advertisement -

सूरजपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देषानुसार तथा जिला षिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला मिषन समन्वयक शषिकांत सिंह एवं जिला सहा. परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. रविन्द्र प्रताप सिंह देव के मार्गदर्षन में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक मनोज कुमार मण्डल के उपस्थिति में आदर्ष शा.बा.उ.मा.वि. के प्रंागण में शा.क.उ.मा.वि. सूरजपुर, कन्या षिक्षा परिसर सूरजपुर, शा.हाई स्कूल नवापारा सूरजपुर एवं शा.हाई स्कूल लॉची कें अध्ययनरत् छात्र, छात्राओं को उनके भविष्य की कैरियर निर्माण हेतु हिना टण्डन नायब तहसीलदार, डॉ. नितेष सहा. प्राध्यापक शा.चि.महा.वि. अम्बिकापुर, एवं डॉ. आकाष, एम.बी.बी.एस. अम्बिकापुर के द्वारा आयोजित सेमिनार में उपस्थित छात्र, छात्राओं को उनके भविष्य की कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्षन दिया गया तथा कैरियर निर्माण से संबंधित प्रष्नों के जवाब हेतु जिला संयुक्त कार्यालय में सवांद कैरियर मार्गदर्षन कक्ष बनाया गया है, जिसका हेल्पलाईन नम्बर 8817264311 है। जिसमें जिले के समस्त छात्र, छात्राएॅ अपने भविष्य के कैरियर निर्माण एवं अन्य विषयों के समाधान हेतु उक्त नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मार्गदर्षन के कार्यक्रम में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी विनोद कुमार दुबे एवं विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक मनोज कुमार मण्डल के द्वारा भी उपस्थित छात्र, छात्राओं को उनके भविष्य की कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्षन दिया गया। जिसमें उपस्थित छात्र, छात्राओं के द्वारा कैरियर निर्माण से संबंधित प्रष्न पूछे गये जिसका जवाब नायब तहसीलदार हिना टण्डन के द्वारा बहुत सुन्दर तरीके से दिया गया। जिला प्रषासन के इस नवीन कैरियर निर्माण कार्यक्रम से बच्चों में हर्ष व्याप्त हैं।
उपरोक्त कार्यक्रम में सुदर्षन राजवाड़े, सुरविन्द कुमार गुर्जर, अरुण चौबे, संध्या दुबे, संगीता तिवारी, सी.बी.सिंह, विकास श्रीवास्तव, सूरज सोनी, प्रदीप तिग्गा, रोहित कुषवाहा, दुबे पैकरा, रुसतम, तथा उपरोक्त विद्यालय के छात्र, छात्राएॅ एवं षिक्षक षिक्षकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुदर्षन राजवाड़े तथा आभार प्रदर्षन अरुण चौबे के द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.