सूरजपुर(IRN.24)
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंघ जिला सूरजपुर के द्वारा अपने संघ से जुड़े ड्राईवर साथी कपीलदेव का सहयोग कर सभी को संघ से जुड़े रहने की बात कही। दरअसल कपिलदेव का एक्सीडेंट हो जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका इलाज रायपुर के हॉस्पिटल में किया जा रहा है उनका हालत गंभीर होने के कारण ICU में भर्ती कराया गया है जिनके परिजन की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार देवांगन,जिला उपाध्यक्ष कृष्णा देवांगन सहायता के लिय ड्राईवर महासंघ के माध्यम से 5100 रुपए नगद कपिल देव के परिजनों को दिया एवं जल्द स्वस्थ होने की दिलासा दिए।परिजनों द्वारा ड्राइवर महासंघ को धन्यवाद व्यक्त किया गया। संगठन का कहना है की सभी ड्राईवर भाई संगठन से जुड़े और संगठन का लाभ ले। जिला अध्यक्ष द्वारा संघ से जुड़ने के लिए सभी ड्राइवरों से आग्रह भी किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि संघ के माध्यम से बड़े बड़े शहरों में कन्यादान योजना भी चलाई जा रही है।सूरजपुर जिला का संघ अभी छोटा रूप है जल्द ही विस्तार हो जायेगा।छत्तीसगढ़ ड्राईवर महासंघ सूरजपुर जिला संगठन मंत्री- रूपनारायण,ब्लॉक व्यवस्थापक- बिरसाय सिंह, सदस्य- इम्तियाज मो., वीरनारायण सिंह,दीपक गुप्ता द्वारा सहयोग किया गया ।