रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में चार महीने बाद फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 69 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं दो लोगों ने कोरोना इलाज के दौरान मौत दम तोड़ा है. कल मिले थे इतने मरीज –
छत्तीसगढ़ कोरोना न्यूज़
प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 69 नए मरीज मिले हैं, जो कि इस साल अगस्त के बाद सबसे ज्यादा हैं. इसमें रायगढ़ और जांजगीर चांपा जिले में 14-14 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके अलावा रायपुर से 13, दुर्ग से सात, बिलासपुर से नौ, जशपुर से पांच, सूरजपुर से चार, बलौदा बाजार और बस्तर से एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई है.