छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को सचिवालय (महानदी भवन) और विभागाध्यक्ष कार्यालय (इंद्रावती भवन) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। राज्य में कोविड -19 मामलों में स्पाइक के बीच, सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय (महानदी भवन) और विभाग के प्रमुख कार्यालय (इंद्रावती भवन), नवा रायपुर में एक तिहाई कर्मचारियों के साथ कार्यालयों को संचालित करने का आदेश जारी किया। दोनों भवन परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा गया है. किसी भी आपात स्थिति में उन्हें कार्यालय में बुलाया जा सकता है। कर्मचारियों को अपने-अपने अधिकारियों से मोबाइल के जरिए संपर्क में रहने को कहा गया है। गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रभारी सचिव एवं विभागाध्यक्ष कोविड-19 से संबंधित असुविधा की स्थिति में अपने आवास से घर से ही कार्य कर सकेंगे। रोस्टर के मुताबिक जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नहीं है, वे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। इसके अलावा जिन अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, वे भी वर्क फ्रॉम होम कर सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागीय फाइलों को अत्यावश्यकता और महत्व के आधार पर अलग करने को भी कहा है ताकि उन पर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.