Indian Republic News

चौकी बसदेई थाना सूरजपुर की पुलिस की तत्परता : गाड़ी में पथराव करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

0

- Advertisement -

सूरजपुर। चौकी बसदेई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राह चलते गाड़ी पर पथराव करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं।

घटना 10 अगस्त 2025 की है, जब भैयाथान की ओर से आ रही एक कार पर अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया था। इस घटना में कार का शीशा टूट गया और वाहन सवार लोगों को चोटें आईं। मामले की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर को मिलने पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़ित राजेंद्र सूर्यवंशी पिता रामचंद्र सूर्यवंशी, उम्र 33 वर्ष, निवासी जामपारा बैकुंठपुर (जिला कोरिया) ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम सिरसी क्षेत्र में कुछ युवकों ने उनकी कार का पीछा कर पथराव किया, जिससे उनके सिर और हाथ में चोटें आईं। इस पर चौकी बसदेई पुलिस ने अपराध क्रमांक 420/25 धारा 296(b), 115(2), 324(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर (1) सोभनाथ राजवाड़े पिता सीताराम राजवाड़े, (2) रवि राजवाड़े पिता कैलाश प्रसाद राजवाड़े, (3) उत्तम राजवाड़े पिता उमेश राजवाड़े एवं (4) ओमप्रकाश राजवाड़े पिता नंदलाल राजवाड़े, सभी निवासी ग्राम सिरसी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य आरोपी अब भी फरार है और एक वाहन की जब्ती शेष है।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक बालमुकुंद पांडे, महेंद्र सिंह, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, रामकुमार, अशोक केवट एवं राकेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.