महेंद्र देवांगन सूरजपुर सुदामानगर 26 जनवरी महज एक तारीख नहीं, बल्कि भारत में लोकतांत्रिक बदलाव की ऐतिहासिक शुरुआत का प्रतीक है। आज से 77 वर्ष पूर्व, 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसे हम प्रतिवर्ष ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।
इसी कड़ी में इस वर्ष भी ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सुदामानगर के प्रांगण में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के साथ-साथ वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख महेश कुमार एवं अनिल कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय गणतंत्र समाचार (IRN24) के संपादक डॉ. प्रताप नारायण सिंह उपस्थित रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भैयाथान ब्लॉक क्षेत्र क्रमांक-18 के जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र सिंह मार्को, ग्राम पंचायत सोनपुर (सु) के सरपंच छोटेलाल पैकरा, उपसरपंच मुनेश्वर पैकरा, तथा श्यामनगर तमोरपारा के उपसरपंच राजकुमार राजवाड़े शामिल हुए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार तिवारी, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, सम्माननीय अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा अपने-अपने कक्षा शिक्षकों के सहयोग से प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई, जो अत्यंत सराहनीय रही।
प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से इको-फ्रेंडली हाउस, पवन चक्की, ज्वालामुखी, फेफड़े सहित कुल 10 शैक्षणिक मॉडल तैयार किए गए। छात्रों ने इन मॉडलों की कार्यप्रणाली एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आए हुए मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों तथा अभिभावकों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में विभाजित कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा विशेष नृत्य एवं अभिनय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अभिनय के माध्यम से छात्रों ने शिक्षा की गुणवत्ता, सोशल मीडिया जागरूकता, तथा देश की सरजमीं के लिए बलिदान देने वाले वीर नायकों के जीवन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को कभी हंसाया तो कभी भावुक कर दिया। अंततः यह कार्यक्रम देशभक्ति, शिक्षा और संस्कारों की भावना के साथ पूर्ण रूप से सफल रहा।
