सूरजपुर – थाना जयनगर अंतर्गत ग्राम राजापुर गेलहारीपारा निवासी चंदा राम उम्र 55 वर्ष का गुम होने की सूचना थाना जयनगर को 21-02-2024 को शाम 5:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है की सूचना दी गई थी । जिसका चप्पल नदी किनारे मिलने पर शक के आधार पर जिसकी सूचना थाना जयनगर ने आज दिनांक 24-02-2024 डी.डी.आर .एफ.टीम सूरजपुर को दी गई की नदी के किनारे गुम व्यक्ति का चप्पल मिला है ।सूचना मिलने पर तत्काल रेस्क्यू टीम घटनास्थल राजापुर बासेनपारा पुलिया के नीचे नदी में पहुंच कर नदी में खोज शुरू कर दिया परंतु 6 घंटे तक खोज बिन करने पर कुछ पता नहीं चला अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। कल पुनः 9:00 बजे से रेस्क्यू कार्य किया जाएगा ।टीम में डी. डी .आर .एफ. प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, धीरेंद्र राजवाड़े, नेमसाय सिंह, तूलेश्वर सिंह ,कृष्ण सिंह, रिकेश गुप्ता , शिव प्रताप माको, देवनारायण सिंह, टामेश्वर राजवाड़े सक्रिय रहे।