खोंपा में बकरे की बलि देते समय आया हार्ट अटैक, मौत,खोपा में बलि देने के दौरान पहले भी कई लोगों की हो चुकी है मृत्यु
राधे यादव – सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणगढ़ के केंदा राम गोंड पिता चिंगा राम का खोंपा में बकरे का बलि देते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गया।
मामला उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम लक्ष्मणगढ़ के केंदा राम गोंड उम्र 50 वर्ष जो अपने मन्नत को पूरा पूरा होने पर खोपा धाम में बकरा लेकर सुबह 8:00 बजे घर से निकला तथा उसके साथ और भी ग्रामीण लोग गए हुए थे।
खोपा बत्रा में जाकर पूजा अर्चना के पश्चात बका सुर दानव को मांगे गए मन्नत का पूजा के पश्चात बलि देने के लिए जैसे ही बकरे का बली दिया गया उक्त व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया जिसे तत्काल सरकारी अस्पताल विश्रामपुर में भर्ती किया गया अस्पताल पहुंचने पर केंदा राम का हालत में सुधार आया दो घंटा बाद जैसे ही गंभीर व्यक्ति का हालत में सुधार हुआ उसके परिजन अपनी वाहन के सहारे से घर की तरफ लौटने लगे अचानक से फिर से गेंदाराम को हार्ट अटैक आया रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई परिजनों को जैसे ही मृत्यु की जानकारी मिली परिवार में मातम पसर गया।
खोपा में यह पहला मामला नहीं है इस प्रकार से बलि देने के दौरान और भी कई लोगों का मृत्यु हो चुकी है।