Indian Republic News

क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के पहल से स्वीकृत हुवा तारा से रामानुजनगर सड़क

0

- Advertisement -

सूरजपुर/प्रेमनगर/IRN.24… ~सूरजपुर जिले के अंतर्गत प्रेमनगर से तारा सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के पहल से स्वीकृत हो पाया है स्वीकृत होने के पश्चात टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है आपको बतादे की तारा प्रेमनगर,रामानुजनगर,कृष्णपुर तक लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत अनुपूरक बजट में शामिल कर सताइस किलोमीटर की सड़क निर्माण स्वीकृत क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह के प्रयासों से संभव हो पाया है जिसका आदेश क्रमांक एफ 17_318/2023/19/तक_2 दिनांक 13/3/2024 है यह सड़क निर्माण पूरे न होने के कारण सड़क की काफी जर्जर की स्थिति हो चुका है आए दिन घटना होते रहता है पूर्व में कांग्रेस के कार्यकाल में इस सड़क निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंडल स्तरीय आंदोलन भी किया उस समय क्षेत्र के विधायक खेलसाय सिंह हूवा करते थे ग्रामीणों को काफी समस्या को देखते हुवे मांग किया गया की सड़क निर्माण की स्वीकृति शासन स्तर से दिलाया जाए लेकिन स्वीकृत नही हो पाया था और पूर्व में चलाए गए आंदोलन वर्तमान विधायक भूलन सिंह मरावी के नेतृत्व में हुवा था उन्होंने कहा था कि जब भी प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी प्रेमनगर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा समर्थित विधायक होंगे तो पहली प्राथिमिकता तारा प्रेमनगर रामानुजनगर कृष्णपुर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कराया जायेगा और आज भुलन सिंह मरावी इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक भाजपा की पक्ष से जनता के आशीर्वाद से चुनकर आए हैं और उन्होंने पहले विधान सभा सत्र में ही क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण समस्या को रखकर सरकार से तारा प्रेमनगर रामानुजनगर कृष्णपुर सड़क सताइस किलोमीटर की मांग किया और आज क्षेत्रीय विधायक को अपने क्षेत्र के लिए किस तरह से सक्रिय होकर क्षेत्र के विकास में कार्य करना चाहिए यह बात उदाहरण स्वरूप विधायक भूलन सिंह मरावी ने साबित कर दिखाया है इस संबंध में क्षेत्र की जनताओ का कहना है की हम लोगों को तारा प्रेमनगर रामानुजनगर कृष्णपुर सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण आवागमन में काफी समस्या हो रहा था हमारे क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी ने सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करवाया है जिससे हम लोगों को एक आवागमन में सुविधा उपलध होगा ग्रामीणों का कहना है की पूर्व में जब प्रदेश में भाजपा की सरकार था तब तारा प्रेमनगर रामानुजनगर कृष्णपुर की सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका था लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की वापसी हुई तो सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई जिससे कई लोगो का दुर्घटना से मौत भी हो चुका हम लोग बार बार सड़क निर्माण कार्य को करने की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नही बनाया आज जैसे ही भाजपा की सरकार प्रदेश में बना और इस क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी बने पुनः सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृत करना बहुत ही सराहनीय पहल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.