Indian Republic News

कोरोना दुनिया में:जर्मनी में लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ाने की तैयारी; नए केसों के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

0

- Advertisement -

कोरोना के बढ़ते मामलो की वजह से जर्मनी में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। संक्रमण को रोकने के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट प्रपोजल में लॉकडाउन को लगातार 5वें महीने बढ़ाने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। चांसलर एंजेला मर्केल के ऑफिस की ओर तैयार किए गए प्रपोजल में लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। सोमवार को होने वाली रीजनल और नेशनल लीडर्स की मीटिंग में इस पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है।

वहीं, एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। बीते दिन यहां 44,009 मामले सामने आए। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में आए, जहां 47,774 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। 39,496 नए केसों के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा।

यह फोटो जर्मनी के फ्रैंकफुर्ट की है। जहां लॉकडाउन की वजह से लगाई गई पाबंदियों की वजह से मार्केट में सन्नाटा नजर आ रहा है।

यह फोटो जर्मनी के फ्रैंकफुर्ट की है। जहां लॉकडाउन की वजह से लगाई गई पाबंदियों की वजह से मार्केट में सन्नाटा नजर आ रहा है।

जर्मनी में बीते दिन 11 हजार से ज्यादा केस आए
जर्मनी में बीते कई दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। यहां रविवार को 11,149 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान 5,600 लोगों ने कोरोना को मात दी और 123 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 26.70 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, 75,270 लोगों की मौत हुई और 1.79 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

इजराइल ने एयर पैसेंजर्स पर लगी पाबंदियां हटाईं
इजराइल ने एयर पैसेंजर्स पर लगाई गई पाबंदियों को हटा दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने यह फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि दो महीने से लगाई गई पाबंदियां असंवैधानिक हैं। इसके बाद देश की कोरोना कैबिनेट ने यह फैसला किया। इससे पहले यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिर्फ 3000 यात्रियों को ही आने-जाने की इजाजत थी।

दुनिया में 12.38 करोड़ मरीज
दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 4.20 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई। दुनिया में अब तक 12.38 करोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 9.97 करोड़ लोग रिकवर हुए और 27.27 लाख लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 2.13 करोड़ मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका में कोरोना वैरिएंट के 6,000 से ज्यादा मामले
अमेरिका में कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट के मामले 6 हजार के पार पहुंच गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां अब तक कोरोना वेरिएंट्स के कुल 6,390 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अधिकतर ब्रिटेन में पहले पाए गए B1.1.7 के हैं। अन्य 194 मामले B1.351 के नाम के वेरिएंट के हैं, जो दक्षिण अफ्रीका में मिला था और 54 मामले P1 स्ट्रेन के हैं, जिन्हें सबसे पहले ब्राजील में पाया गया था।

इसके अलावा, कैलिफोर्निया में मिले कोरोना स्ट्रेन B1.427 और B1.429 पर भी सीडीसी की तरफ से कड़ी निगरानी की जा रही है। इन पांचों वैरिएंट्स को सीडीसी द्वारा चिंता का विषय के तौर पर देखा जा रहा है।

ब्राजील-अमेरिका में केस घटे
भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सबसे संक्रमित देश ब्राजील-अमेरिका में रोजाना केसों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिन ब्राजील में 47 हजार से ज्यादा केस आए, जो इससे पहले 80 से 90 हजार के बीच आ रहे थे। वहीं अमेरिका में भी बीते कई दिनों से 50 से 60 हजार के बीच आ रहे थे, जो अब घटकर 35 हजार के करीब पहुंच गए हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका30,521,765555,31422,754,252
ब्राजील11,998,233294,11510,449,933
भारत11,646,081160,00311,151,468
रूस4,456,86995,0304,069,395
UK4,296,583126,1553,673,211
फ्रांस4,282,60392,305279,646
इटली3,376,376104,9422,699,762
स्पेन3,212,33272,9102,945,446
तुर्की3,013,12230,0612,825,187
जर्मनी2,670,00075,2702,415,200

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)खबरें और भी हैं…

Leave A Reply

Your email address will not be published.