कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का गांव-गांव संवाद, भैयाथान में आज जन चौपाल, जमीनी मुद्दों पर होगा त्वरित निर्णय
सूरजपुर/IRN.24…कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े गांव-बस्ती चलो अभियान के तहत 10 मई को भैयाथान जनपद पंचायत के गांवों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रू-ब-रू होंगी। इस अभियान का मकसद शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना, ग्रामीणों की समस्याएं सुनना और उनका त्वरित समाधान करना है। यह दौरा न केवल प्रशासनिक, बल्कि जनसरोकारों से सीधे जुड़ाव का मजबूत संदेश देता है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार भैयाथान जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत नावापारा में पीपरपारा आंगनबाड़ी भवन के पास , ग्राम पंचायत शिवप्रसाद नगर में सरपंच रंजीत सिंह के घर के समीप, ग्राम पंचायत सोनपुर में प्राथमिक शाला डबरीपारा के पास, ग्राम पंचायत भंवराही में चेरवापारा देवालय के पास इमली पेड़ के नीचे और ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा में ग्राम देवालय के समीप जन चौपाल लगेगा । इन जन चौपालों में गांव के महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, किसान, श्रमिक और छोटे व्यापारी अपनी समस्याएं , सुझाव व मांगों को खुलकर रख सकेंगे।साथ ही साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और शिकायतों का मौके पर ही समाधान होगा।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का संकल्प: सीधा संवाद, त्वरित समाधान
मंत्री श्रीमती राजवाड़े स्वयं ग्रामीणों से उनकी जरूरतों, चुनौतियों और विकास प्राथमिकताओं पर चर्चा करेंगी। जन चौपालों से मिले सुझावों और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। यह पहल ग्रामीणों के द्वार पर सरकार को लाने का अनूठा प्रयास है साथ ही ग्रामीण विकास की नई दिशा तय करने का अवसर भी है।