Indian Republic News

कावड़ यात्रा के दौरान शहर के खरसिया रोड एवं रामानुजगंज रोड मे भारी वाहनो के आवागमन पर आज देर शाम से जारी होगा प्रतिबन्ध

0

- Advertisement -

कावड़ यात्रा को सुगम बनाने एवं दुर्घटनाओ को रोकने भारी वाहनो के आगमन एवं निकासी पर प्रतिबन्ध की समय सीमा किये गए जारी*।🔷 *भारी वाहनो के संचालको को उक्त दिनांक एवं समय मे अपने वाहनों को कावड़ यात्रा रूट मे ना भेजेंने जारी की गई अपील*।सूरजपुर/ जिले मे कावड़ यात्रा के दौरान शंकरघाट मंदिर से लेकर लुचकी घाट, चेंद्रा, रघुनाथपुर, बतौली, एवं आगामी रूट मे आमनागरिकों की भारी भीड़ एवं यातायात के दबाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा आगामी कावड़ यात्रा के दौरान शहर मे भारी वाहनों के आगमन एवं निकासी पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी कर सुगम यातायात की व्यवस्था आमनागरिकों को प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। ⏩️ इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा भारी वाहनो के आवागमन के दबाव से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए शंकरघाट रामानुजगंज रोड मे भारी वाहनों के प्रवेश एवं निकासी के लिए दिनांक 30/07/24 के देर शाम 10:00 बजे से लेकर 31/07/24 के सुबह 12:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध करने के निर्देश यातायात शाखा एवं सम्बंधित अधिकारियो/कर्मचारियों को दिए गए हैं, एवं रामानुनगंज रोड में ककना मोड़ से रामानुजगंज चौक/बंगाली चौक से लेकर खरसिया नाका/भारत माता चौक तक भी इस अवधि मे भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा, अम्बिकापुर बतौली मार्ग में भी इस दौरान पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा, खरसिया रोड मे भारी वाहनों के आवागमन एवं निकासी पर दिनांक 30/07/23 के शाम 10:00 बजे से लेकर 31/07/24 के सुबह 12:00 बजे तक पूर्ण प्रतिबन्ध जारी रहेगा, इस रूट मे चलने वाले भारी वाहन उक्त दिनांक एवं समय तक कावड़ यात्रा के दौरान इस मार्ग मे नही चलेंगे, जिससे कावड़ यात्रा के दौरान यातायात की प्रभावी व्यवस्था बनाई जा सके एवं वाहन दुर्घटनाओ से किसी भी प्रकार की जनहानि होने से बचाया जा सके, बिलासपुर बनारस सूरजपुर बलरामपुर जाने वाली भारी वाहनों कों दिनांक 31/07/24 के 12:00 बजे के बाद छोड़ा जायगा, रायगढ़ रोड़ के भारी वाहनों कों दिनांक 01/08/24 के 12:00 बजे के बाद छोड़ा जायगा।*डायवर्सन पॉइंट*(01) रामानुजगंज की ओर से आने बाली भारी वाहन ककना मोड़ से कल्याणपुर होते हुऐ अम्बिकापुर आ जा सकेंगें।(02) रामानुजगंज रूट पर जाने वाली सभी भारी वाहन प्रताप रोड से कल्याणपुर से ककना मोड़ रामानुजगंज रोड़ आ जा सकेंगे।(03) बिलासपुर रोड से बनारस जाने वाले वाहन आ जा सकेंगें।(04) मनेन्द्रगढ़ रोड़ से आने वाली भारी वाहन बिलासपुर रोड व बनारस रोड आ जा सकेंगें। ⏩️ सरगुजा पुलिस भारी वाहनों के संचालको से अपील करती हैं दिए गए दिनांक एवं समय के दौरान अपने वाहनों को उक्त रूट मे ना भेजे जिससे कावड़ यात्रा की व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने मे वाहन संचालक सरगुजा पुलिस की मदद करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.