महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)

कसकेला (करसू मोड़) —
अपनी ख्याति के अनुरूप कसकेला में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का आज कसकेला (करसू मोड़) खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र की अनेक टीमों की भागीदारी देखने को मिल रही है।
आयोजकों द्वारा जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता के दोनो फाइनल विजेता टीम को ₹25,000-25000 नकद एवं आकर्षक कप, जबकि उपविजेता टीम को ₹12,500-12500 नकद एवं आकर्षक कप प्रदान किया जाएगा।
साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को ₹1,001 नकद एवं कप, तथा मैन ऑफ द मैच को ₹500 नकद एवं आकर्षक कप देकर सम्मानित किया जाएगा।
उद्घाटन मुकाबला
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दतिमा ब्लास्टर बनाम जुडवानी 11 के बीच खेला गया।
जुडवानी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दतिमा ब्लास्टर की ओर से फैजान अंसारी ने शानदार 50 रन की पारी खेली, जिसके दम पर दतिमा ब्लास्टर ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
श्री महेश्वर पैकरा जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान भाजपा जिला उपाध्यक्ष, सूरजपुर)
विशिष्ट अतिथि के रूप में —
पूर्व सरपंच श्री द्वारपाल पैकरा जी,
पूर्व उपसरपंच श्री रामशरण पैकरा जी,
उपसरपंच राखी पैकरा जी,
करवां पूर्व सरपंच श्री ललन सिंह जी,
श्री जुगनू राम पैकरा जी,
आगर साय देवांगन जी,
हुबलाल पैकरा जी,
सोमार साय पैकरा जी,
अनिल कुमार देवांगन जी,
अरुण बंजारा जी,
मनोज कुमार पैकरा जी,
संतोष कुमार पैकरा जी
एवं बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री महेश्वर पैकरा जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से खेलों से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कसकेला ग्राम पंचायत स्तर पर पूरे सूरजपुर जिले में सबसे बेहतरीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन के लिए जाना जाता है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
संचालन एवं आयोजन
कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह अबुल अंसारी द्वारा किया गया।
आयोजन समिति के सदस्यों में —
वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रवि, सुनील कुमार, रिंकू, मनीष कुमार, मोहन, डीजे बाबू, आर्यन सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
